सीताराम बोल राधेश्याम बोल
सीताराम सीताराम, सीताराम बोल,
राधे श्याम राधे श्याम, राधे श्याम बोल
यह दुनियाँ है, गोरख धंदा,
भेद समझता, कोई-कोई बन्दा
ब्रह्म स्वरुप, तराज़ू तोल,
राधे श्याम राधे श्याम, राधे श्याम बोल,
सीताराम सीताराम.............
क्यों विषियों में, मन को लगाया,
पालनहार को, दिल से भुलाया
जीवन को मिटटी, में न रोल,
राधे श्याम राधे श्याम, राधे श्याम बोल,
सीताराम सीताराम.............
भज ले रे मन, कृष्ण मुरारी,
नटवर नागर, कुञ्ज बिहारी
नहीं लगता कछु, तेरा मोल,
राधे श्याम राधे श्याम, राधे श्याम बोल,
सीताराम सीताराम.............
राम भजन बिन, मुक्ति न होवे,
हीरा जनम तूँ, व्यर्थ ही खोवे
राम रस अमृत, पी ले घोल,
राधे श्याम राधे श्याम, राधे श्याम बोल,
सीताराम सीताराम.............
लाख़ चौरासी, में भरमाया,
मुश्किल से यह, नर तन पाया
मूर्ख अँधे, नैना खोल,
राधे श्याम राधे श्याम, राधे श्याम बोल,
सीताराम सीताराम.............
जो चाहे, भव सागर तरना,
मिट जावे, यह जीना मरना
पाप की गठड़ी, सिर से ख़ोल,
राधे श्याम राधे श्याम, राधे श्याम बोल,
सीताराम सीताराम.............
राधे-कृष्णा, श्याम-बिहारी,
गोपी-जन-वल्लभ, गिरवर-धारी
मोहन नटवर, नागर बोल,
राधे श्याम राधे श्याम, राधे श्याम बोल,
सीताराम सीताराम.............
नाम प्रभु का, है सुखकारी,
पाप कटेंगे, शरण में भारी
पाप की गठड़ी, दे तूँ ख़ोल,
राधे श्याम राधे श्याम, राधे श्याम बोल,
सीताराम सीताराम.............
प्राणी है तूँ, भोला-भाला,
माया का है, ख़ेल निराला
खुल जाएगी, तेरी पोल,
राधे श्याम राधे श्याम, राधे श्याम बोल,
सीताराम सीताराम.............
हरी बिन बीतत, उम्र है सारी,
फिर आएगी, काल की बारी
प्रभु-पद तूँ, भज ले अनमोल,
राधे श्याम राधे श्याम, राधे श्याम बोल,
सीताराम सीताराम.............
श्रेणी : राम भजन
SITA-RAM BOL RADHE-SHYAM BOL || सीताराम बोल राधेश्याम बोल || Beautiful devotional Bhajan#Mantra4U
सीताराम सीताराम, सीताराम बोल, राधे श्याम राधे श्याम, राधे श्याम बोल, यह दुनियाँ है, गोरख धंदा, भेद समझता, कोई-कोई बन्दा, ब्रह्म स्वरुप, तराज़ू तोल, राधे श्याम राधे श्याम, राधे श्याम बोल, seetaaraam seetaaraam, seetaaraam bol, raadhe shyaam raadhe shyaam, raadhe shyaam bol, yah duniyaan hai, gorakh dhanda, bhed samajhata, koee-koee banda, brahm svarup, taraazoo tol, raadhe shyaam raadhe shyaam, raadhe shyaam bol,