श्याम तेरी लगन जो लगी तो अगन भी लगे बर्फ सी लिरिक्स Shyam Teri Lagan Jo Lagi Lyrics

श्याम तेरी लगन जो लगी तो अगन भी लगे बर्फ सी लिरिक्स Shyam Teri Lagan Jo Lagi Lyrics





श्याम तेरी लगन जो लगी,
तो अगन भी लगे बर्फ सी,
तेरी परछाई हम पे बिछी,
जो मिठाई पे हो बर्क सी,
श्याम तेरी लगन जो लगी,
तो अगन भी लगे बर्फ सी।

सब जगह से निकाले हुए,
तेरी महफ़िल में शामिल हुए,
सच कहे ऐसी किरपा हुई,
अब जमाने के क़ाबिल हुये,
है मिज़ाजी ये मौसम बुरा,
तू दवा मेरे हर मर्ज की,
श्याम तेरी लगन जो लगी,
तो अगन भी लगे बर्फ सी।

थे दशा से बेचारे कभी,
हर दिशा आज खुशरंग है,
भीड़ में भी थे तन्हां बड़े,
अब कमी ना जो तू संग है,
जिन्दगी वो पढ़ाई हुई,
पाठ भी तू है तू शब्द भी,
श्याम तेरी लगन जो लगी,
तो अगन भी लगे बर्फ सी।

आशावादी ये दरबार है,
हर निराशा गई हार है,
पापी को भी जो निर्मल करे,
श्याम तेरा वही प्यार है,
ढूँढा सारा जहां पर मिले,
तेरे बिन सारे खुदगर्ज़ ही,
श्याम तेरी लगन जो लगी,
तो अगन भी लगे बर्फ सी।

श्याम तेरी लगन जो लगी,
तो अगन भी लगे बरफ सी,
तेरी परछाई हम पे बिछी,
जो मिठाई पे हो बरक सी,
श्याम तेरी लगन जो लगी,
तो अगन भी लगे बर्फ सी।



श्रेणी : खाटु श्याम भजन




श्याम तेरी लगन जो लगी तो अगन भी लगे बर्फ सी लिरिक्स Shyam Teri Lagan Jo Lagi Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan By Sanjay Ji Mittal, Khatu Shyam Ji Bhajan








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post