श्याम हमारे मुरली मनोहर लिरिक्स Shyam Hamare Murli Manohar Lyrics

श्याम हमारे मुरली मनोहर लिरिक्स Shyam Hamare Murli Manohar Lyrics, Krishna Bhajan





श्याम हमारे मुरली मनोहर,
नैया हमारी तू पार लगा दे,
श्याम हमारे मुरली मनोहर,
नैया हमारी तू पार लगा दे।
तेरे सिवा ना, कोई हमारा,
नैया हमारी तू पार लगा दे।

खड़ा हूँ दर पे तेरे,
बन के आया भिखारी,
खाली ना लौट जाऊँ,
सुन लो ऐ शाम बिहारी,
दिखला दे तू जग वालो को,
तू है मेरे साथ, तू है मेरे साथ,
आजा कन्हैया, बनके खिवैया,
नैया हमारी तू पार लगा दे।

फ़रेबी दुनियां सारी,
महलों में रास रचाये,
तेरे ये सेवक बाबा,
क्यों दर दर ठोकर खाएं,
थाम ले मुझको अब बाहों में,
मत करना इंकार, मत करना इंकार,
तेरे भरोसे छोड़ा ज़माना,
नैया हमारी तू पार लगा दे।

कहती है दुनियां सारी,
तुझे हारे का सहारा,
बाबा तेरे भरोसे चले,
परिवार हमारा,
राघव को क्या लेना जग से,
जब है तेरा साथ,
दर ये तुम्हारा, आखिरी किनारा,
माहीं की नैया को, पार लगा दे,
नैया हमारी तू पार लगा दे।

श्याम हमारे मुरली मनोहर,
नैया हमारी तू पार लगा दे,
श्याम हमारे मुरली मनोहर,
नैया हमारी तू पार लगा दे।
तेरे सिवा ना, कोई हमारा,
नैया हमारी तू पार लगा दे।



श्रेणी : कृष्ण भजन




श्याम हमारे मुरली मनोहर लिरिक्स Shyam Hamare Murli Manohar Lyrics, Krishna Bhajan by Singer: Raghav Dadhich (Bhilwara, Mewar)








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post