शिव जी तेरे मंदिर में आके मेरा मन पावन हो जाता है लिरिक्स Shiv Ji Tere Mandir Mein Aake Mera Man Pawan Ho Jata Hai Lyrics

शिव जी तेरे मंदिर में आके मेरा मन



शिव जी तेरे मंदिर में आके,
मेरा मन पावन हो जाता है,
तेरी भोली सूरत देखकर,
शिव मेरा मन प्रसन्न हो जाता है,
शिव जी तेरे मंदिर में आके.....

यह जग सारा बेगाना है,
बस तुझे ही अपना माना है,
मैं तेरी हूं तू मेरा है,
यह अपनेपन का नाता है,
शिव जी तेरे मंदिर में आके.....

पग पग पर घना अंधेरा है,
मुझे लोभ मोह ने घेरा है,
ऐसे में तेरा नाम भोले,
मुझे नई राह दिखलाता है,
शिव जी तेरे मंदिर में आके.....

तू अजर अमर अविनाशी है,
तू स्वामी घट घट वासी है,
मुझे तेरे सिवा इस दुनिया में,
कुछ और नजर नहीं आता है,
शिव जी तेरे मंदिर में आके.....

तेरी ध्वनि में तेरी मस्ती में,
मैं मगन रहूं तेरी भक्ति में,
मैं खुद को धन्य समझती हूं,
जब अपने दर पर बुलाता है,
शिव जी तेरे मंदिर में आके.....

तू भोला अंतर्यामी है,
तू तीन लोक का स्वामी है,
तेरे सुमिरन से, तेरे पूजन से,
मेरा जग रोशन हो जाता है,
शिव जी तेरे मंदिर में आके.....



श्रेणी : शिव भजन



शिव जी तेरे मंदिर में आके मेरा मन पावन हो जाता है SHIV JI TERE MANDIR ME AAKE MERA MAN PAWAN HO JATA

शिव जी तेरे मंदिर में आके, मेरा मन पावन हो जाता है, तेरी भोली सूरत देखकर, शिव मेरा मन प्रसन्न हो जाता है, शिव जी तेरे मंदिर में आके, यह जग सारा बेगाना है, बस तुझे ही अपना माना है, shiv jee tere mandir mein aake, mera man paavan ho jaata hai, teree bholee soorat dekhakar, shiv mera man prasann ho jaata hai, shiv jee tere mandir mein aake, yah jag saara begaana hai, bas tujhe hee apana maana hai,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post