सांवरे रखना मेरा ध्यान लिरिक्स Sanware Rakhna Mera Dhyan Lyrics

सांवरे रखना मेरा ध्यान लिरिक्स Sanware Rakhna Mera Dhyan Lyrics, Krishna Bhajan





कलयुग के अवतार,
मेरे श्याम लखदातार,
तुम बनके पालनहार सांवरे,
तुम रखना मेरा ध्यान,
मिलता रहे हर बार,
मुझे तुमसे पिता का प्यार,
भाई सा दुलार,
सांवरे रखना मेरा ध्यान,
तुम रखना मेरा ध्यान।
श्याम मेरे श्याम,
तू रखना मेरा ध्यान।

बाबा मेरे जीवन में,
छाया है कैसा मौसम,
जहाँ चारों और निराशा,
और पल खुशियों के हैं कम,
मैं हारा, तू सहारा,
अब तुम्हे पुकारे हम,
नैया है मझधार,
तो पावें हम पतवार
सांवरे रखना मेरा ध्यान,
तुम रखना मेरा ध्यान।
श्याम मेरे श्याम,
तू रखना मेरा ध्यान।

सूरज चंदा के जैसे,
दो दीप मेरे आंगन के,
बेवक्त ये तेज हवाएं,
अब अँधेरा ही अंधेरा,
बस रहा है मेरे मन में,
दुखियों के दातार,
अब श्याम तेरी सरकार,
तुम बन के मेरा परिवार,
सांवरे रखना मेरा ध्यान,
तुम रखना मेरा ध्यान।
श्याम मेरे श्याम,
तू रखना मेरा ध्यान।

मैंने ये सुना मिट जाती
तेरे द्वार से हर मजबूरी,
तुम साथी बन कर करते,
मन की आशाएं पूरी,
भक्तों के रखवाले,
फिर हमसे क्या है दूरी,
किस्मत मेरी संवार,
ना भूलूँ तेरा उपकार,
अब अरज यही हर बार,
सांवरे रखना मेरा ध्यान,
तुम रखना मेरा ध्यान।
श्याम मेरे श्याम,
तू रखना मेरा ध्यान।



श्रेणी : कृष्ण भजन




सांवरे रखना मेरा ध्यान लिरिक्स Sanware Rakhna Mera Dhyan Lyrics, Krishna Bhajan by Singer : Shefali Avinash Harore








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post