सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया लिरिक्स Sanwali Surat Pe Mohan Dil Deewana Ho Gaya Lyrics
सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया,
एक तो तेरे नैन तिरछे दूसरा काजल लगा,
तीसरा नज़रें मिलाना दिल दीवाना हो गया,
सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया,
एक तो तेरे होंठ पतले दूसरा लाली लगी,
तीसरा तेरा मुस्कुराना दिल दीवाना हो गया,
सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया,
एक तो तेरे साथ राधा दूसरा रुक्मण कड़ी,
तीसरा मीरा का आना दिल दीवाना हो गया,
सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया,
श्रेणी : कृष्ण भजन
सांवली सूरत पे मोहन | Sanwali Surat Pe Mohan Dil Deewana Ho Gaya | Krishna Bhajan | Shubham Sharma
सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया लिरिक्स Sanwali Surat Pe Mohan Dil Deewana Ho Gaya Lyrics,Krishna Bhajan by Singer Shubham Sharma
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।