साई तूने शिरडी बुलाया है:भजन लिरिक्स (Sai Tune Shiradi Bulaya Hai Lyrics)

साई तूने शिरडी बुलाया है:भजन लिरिक्स (Sai Tune Shiradi Bulaya Hai Lyrics) Sai Bhajan





साई तूने शिरडी बुलाया है,
तब से ये मन ललचाया है,
साई तूने शिरडी बुलाया है,
तब से ये मन ललचाया है,
सोच रहे थे कबसे,
दर्शन को थे तरसे,
चातक नैनो के,
तेरे बिन साईराम,
तेरे बिन साईराम....

साई तूने शिरडी बुलाया है,
तब से ये मन ललचाया है,
साई तूने शिरडी बुलाया है,
तब से ये मन ललचाया है,
सोच रहे थे कबसे,
दर्शन को थे तरसे,
चातक नैनो के,
तेरे बिन साईराम,
तेरे बिन साईराम....

चल रे जाये,
हे मनवा साई के धाम,
रट ले रट ले हे रस ने साई का नाम,
चल रे जाये,
हे मनवा साई के धाम,
रट ले रट ले हे रस ने साई का नाम,
अब एक पल भी बितायी ना जाये,
तन मन की हालत छुपाई ना जाये,
अरमां के पंछी पर जो ना होते,
उड़ कैसे पाते,
तेरे बिन साईराम,
तेरे बिन साईराम....

अब है जल्दी हमे चलना तुझे मिलने,
ना रुकना है कहीं हमको कहा दिल ने,
हो अब है जल्दी हमे चलना तुझे मिलने,
ना रुकना है कहीं हमको कहा दिल ने,
अब दाना तब तलक नहीं लेंगे,
जब तक साई की झलक नहीं लेंगे,
हम आज है जो वो तेरे कारण,
वरना क्या होता,
तेरे बिन साईराम,
तेरे बिन साईराम.....

साई तूने शिरडी बुलाया है,
तब से ये मन ललचाया है,
साई तूने शिरडी बुलाया है,
तब से ये मन ललचाया है,
सोच रहे थे कबसे,
दर्शन को थे तरसे,
चातक नैनो के,
तेरे बिन साईराम,
तेरे बिन साईराम....



श्रेणी : साई भजन




साई तूने शिरडी बुलाया है:भजन लिरिक्स (Sai Tune Shiradi Bulaya Hai Lyrics) Sai Bhajan








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post