साथी हमारा कौन बनेग
आ गया दर पे तेरे सुनाई हो जाये,
ज़िन्दगी के ग़मो की विदाई हो जाए,
एक नज़र कृपा की डालो मानूंगा एहसान,
संकट हमारा कैसे टलेगा,
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा,
सुना है हमने सभी से खिवैया एक ही है,
ढूंढ लो सारी दुनिया कन्हैया एक ही है,
अबकी अबकी पार लगा दो मानूंगा,
एहसान तेरा मानूंगा एहसान,
हम को किनारा कैसे मिलेगा,
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा,
पानी है सर से ऊपर मुसीबत अड़ गयी है,
आज हमको तुम्हारी ज़रूरत पड़ गयी है,
अपने हाथ से हाथ पकड़ लो मानूंगा,
एहसान तेरा मानूंगा एहसान,
साथ हमारे कौन चलेगा,
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा,
पाप की गठरी सर पे लाध के आया हूँ,
बोझ कुछ हल्का कर दे उठा न पाया हूँ,
धर्म की राह बता बनवारी हो जाए,
कल्याण मेरा हो जाये कल्याण,
इसमें तुम्हारा कुछ ना घटेगा,
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा,
श्रेणी : कृष्ण भजन
श्याम भजन - साथी | | Saathi | Lyrical Shyam Bhajan by Salamat Khatu ( HD Video)
आ गया दर पे तेरे सुनाई हो जाये, ज़िन्दगी के ग़मो की विदाई हो जाए, एक नज़र कृपा की डालो मानूंगा एहसान, संकट हमारा कैसे टलेगा, तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा, सुना है हमने सभी से खिवैया एक ही है, ढूंढ लो सारी दुनिया कन्हैया एक ही है, अबकी अबकी पार लगा दो मानूंगा, aa gaya dar pe tere sunaee ho jaaye, zindagee ke gamo kee vidaee ho jae, ek nazar krpa kee daalo maanoonga ehasaan, sankat hamaara kaise talega, tum na sunoge to kaun sunega, suna hai hamane sabhee se khivaiya ek hee hai, dhoondh lo saaree duniya kanhaiya ek hee hai, abakee abakee paar laga do maanoonga