राधा की 56 रंग की चुनरी मैं तो छम छम नाचूंगी लिरिक्स Radha Ki 56 Rang Ki Chunari Mein Cham Cham Nachungi Lyrics

राधा की 56 रंग की चुनरी मैं तो छम छम नाचूंगी लिरिक्स Radha Ki 56 Rang Ki Chunari Mein Cham Cham Nachungi Lyrics




कालो कजरा नैन लगा के,
गजरा बालों में सजा के,
झुमके शहर बरेली वाले,
दोनों कानों में लटका के,
झुमके शहर बरेली वाले,
दोनों कानों में लटका के,

रूप अपनों सजा के,
वृंदावन जाऊंगी,
56 गज की ओढ़ चुनरिया,
मैं तो छम छम नाचूंगी,
56 गज की ओढ़ चुनरिया,
मैं तो छम छम नाचूंगी,

अपनी पतली कमर हिला के,
मैं तो जाऊं मटक मटक के,
चाहे मर जाए मेरी सहेली,
सिर पत्थर पर पटक पटक के,
कोई टोके गी तो मैं उसको खूब डाटुंगी,
56 गज की ओढ़ चुनरिया,
मैं तो छम छम नाचूंगी,

सावन भादो दोनों बीते,
भैया बीपी रोज दिवाली,
नाचे बिन कान्हा के संग में,
दिल मेरा रहता खाली खाली,
कान्हा से मिलकर अपना दुख बाटूंगी,
56 गज की ओढ़ चुनरिया,
मैं तो छम छम नाचूंगी,

नाचू कान्हा के संग में,
मेरी मन की है यह अभिलाषा,
पाने एक झलक कान्हा की,
दिल है प्रियम का प्यासा,
रहे अनाड़ी में उसके संग,
रहना कार्टून की,
56 गज की ओढ़ चुनरिया,
मैं तो छम छम नाचूंगी,
56 गज की ओढ़ चुनरिया,
मैं तो छम छम नाचूंगी.....x2



श्रेणी : कृष्ण भजन




राधा की 56 रंग की चुनरी | Radha Ki 56 Rang Ki Chunari | राधा कृष्णा का सबसे ज्यादा वायरल झांकी 2022

राधा की 56 रंग की चुनरी मैं तो छम छम नाचूंगी लिरिक्स Radha Ki 56 Rang Ki Chunari Mein Cham Cham Nachungi Lyrics, Krishna Bhajan by Priyanka Rani,Yashpreet Kaur








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post