प्रभु राम का सुमिरन कर हर दुख मिट जाएगा लिरिक्स Prabhu Ram Ka Sumiran Kar Lyrics

प्रभु राम का सुमिरन कर हर दुख मिट जाएगा



प्रभु राम का सुमिरन कर,
हर दुख मिट जाएगा,
यही राम नाम तुझको,
भव पार लगाएगा,
प्रभु राम का सुमिरन कर,
हर दुख मिट जायेगा।

मिथ्या जग में कबसे,
तू पगले रहा है डोल,
तू इनकी शरण आकर,
हाथों को जोड़ के बोल,
ये दास तुम्हारा अब,
कहीं और ना जाएगा,
यही राम नाम तुझको,
भव पार लगायेगा,
प्रभु राम का सुमिरन कर,
हर दुख मिट जायेगा।

कैसा भी समय आए,
कैसी भी घड़ी आए,
सच्चे ह्रदय से जो,
सुमिरन इनका गाए,
हर विपदा में उसका,
ये साथ निभाएगा,
यही राम नाम तुझको,
भव पार लगायेगा,
प्रभु राम का सुमिरन कर,
हर दुख मिट जायेगा।

कब जाने ढल जाए,
दो पल का है जीवन,
प्रभु राम के चरणों में,
कर दे तू कुछ अर्पण,
तेरे साथ में बस केवल,
यही नाम ही जाएगा,
यही राम नाम तुझको,
भव पार लगायेगा,
प्रभु राम का सुमिरन कर,
हर दुख मिट जायेगा।

प्रभु राम का सुमिरन कर,
हर दुख मिट जायेगा,
यही राम नाम तुझको,
भव पार लगाएगा,
प्रभु राम का सुमिरन कर,
हर दुख मिट जायेगा।



श्रेणी : राम भजन



सुपरहिट श्री राम भजन -प्रभु राम का सुमिरन कर | Prabhu Ram Ka Sumiran Kar |New Hindi Ram Bhajan 2021

प्रभु राम का सुमिरन कर, हर दुख मिट जाएगा, यही राम नाम तुझको, भव पार लगाएगा, प्रभु राम का सुमिरन कर, हर दुख मिट जायेगा, मिथ्या जग में कबसे, तू पगले रहा है डोल, तू इनकी शरण आकर, prabhu raam ka sumiran kar, har dukh mit jaega, yahee raam naam tujhako, bhav paar lagaega, prabhu raam ka sumiran kar, har dukh mit jaayega, mithya jag mein kabase, too pagale raha hai dol, too inakee sharan aakar,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post
20% Discount On Hosting Plans