श्री श्याम देवाय नमः
हमने अजमा लिया अपना बना लिया,
इक बीज मंत्र से जो चाहा पा लिया,
चाहो तो तुम भी जप के देख लो,
ॐ श्री श्याम देवाय नमः
मुख से जो लेते यही मंत्र सुबह शाम है,
होते बिना व्याधा सारे भक्तों के काम है,
श्याम जी से बड़ा भक्तों श्याम जी का नाम है,
इसलिए दुनिया में गूंज रहा नाम है,
बोल खाटू नरेश की जय,
बोल हारे के सहारे की जय,
इसीलिए दुनिया में गूंज रहा नाम है,
ॐ श्री श्याम देवाय नमः
नानी बाई रो का भात भरा बनाके भाई है,
यारी अपने यार सुदामा से निभाई,
है द्रोपदी की लाज इसी नाम ने बचाई है,
सूर वीरा नरसी ने यही दिन गाई है,
ॐ श्री श्याम देवाय नमः,
कलयुग में श्याम नाम ही अधारा है,
लीले का सवार बाबा हारे का सहारा,
है पंकज और प्रीतम को तेरा ही सहारा है,
बोलो सारे हाथ उठाके जय कारा है,
ॐ श्री श्याम देवाय नमः
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
ॐ श्री श्याम देवाय नमः ( एक मंत्र ) | Om Shri Shyam Devaye Namah | by Pankaj Shukla | Shyam Bhajan
हमने अजमा लिया अपना बना लिया, इक बीज मंत्र से जो चाहा पा लिया, चाहो तो तुम भी जप के देख लो, ॐ श्री श्याम देवाय नमः मुख से जो लेते यही मंत्र सुबह शाम है, होते बिना व्याधा सारे भक्तों के काम है, श्याम जी से बड़ा भक्तों श्याम जी का नाम है, hamane ajama liya apana bana liya, ik beej mantr se jo chaaha pa liya, chaaho to tum bhee jap ke dekh lo, om shree shyaam devaay namah mukh se jo lete yahee mantr subah shaam hai, hote bina vyaadha saare bhakton ke kaam hai, shyaam jee se bada bhakton shyaam jee ka naam hai,