ओ रसिया होली में मेरे लग जाएगी
मत मारे द्रगन की चोट ओ रसिया होली में मेरे लग जाएगी॥
मैं बेटी बृजभान बाबा की,
और तुम हो नंद के ढोट ओ रसिया होली में मेरे लग जाएगी,
मत मारे द्रगन की चोट....
मुझको तो लाज बड़े कुल घर की,
और तुमने बड़े-बड़े खोट को रसिया होली में मेरे लग जाएगी,
मत मारे द्रगन की चोट....
पहली चोट बचाए गई कान्हा,
कर नेनन की ओट ओ रसिया होली में मेरे लग जाएगी,
मत मारे द्रगन की चोट....
दूजी चोट बचाई गई कान्हा,
कर घूंघट की ओट ओ रसिया होली में मेरे लग जाएगी,
मत मारे द्रगन की चोट....
तीजी चोट बचाई गई कान्हा,
कर लहंगा की ओट ओ रसिया होली में मेरे लग जाएगी,
मत मारे द्रगन की चोट....
नंदकिशोर वही जाए खेलो,
जहां मिले तुम्हारी जोट ओ रसिया होली में मेरे लग जाएगी,
मत मारे द्रगन की चोट....
श्रेणी : कृष्ण भजन
मत मारे द्रगन की चोट रसिया होली में मेरे लग जाएगी।।MAT MAARE DRAGAN KI CHOTRASIYA HOLI ME LAG JAYEGI
ओ रसिया होली में मेरे लग जाएगी लिरिक्स O Rasiya Holi Mein Mere Lag Jayegi Lyrics,Krishna Bhajan
Bhajan Tags: Lyrics in hindi,bhajan lyrics,ytkrishnabhakti,bhajan hindi me,hindi me bhajan,aarti,khatu shyam bhajan,lyrics hindi me,naye naye bhajan,bhajan dairy,bhajan ganga,bhajano ke bol,nay nay bhajan,bhajan in hindi lyrics,Krishna bhajan,o rasiya holi mein mere lag jayegi,holi mein mere lag jayegi,holi mein mere lag jayegi lyrics,holi mein mere lag jayegi bhajan,holi mein mere lag,holi mein mere,holi me mere,holi mein mere lyrics,