नया साल आया है आज साथ ही मनाएंगे लिरिक्स Naya Saal Aaya Hai Aaj Saath Hi Mnayenge Lyrics,Khatu Shyam Ji Bhajan
नया साल आया है आज, साथ ही मनाएंगे,
झूमेंगे तेरे साथ, गाएंगे तेरे साथ, दर भी आएंगे॥
हमने करली है तैयारी, तेरे दर आने की,
बरसे मस्ती, तेरे दर पे, खुशी दर पे आने की,
तेरा करना है दीदार, दर तेरे आएंगे,
झूमेंगे तेरे साथ, गाएंगे तेरे साथ, दर भी आएंगे....
हर बार ये नया साल तेरे साथ मनाना है,
है तमन्ना, मेरे दिल में, हमको दर पे आना है,
रखना शरण में श्याम, मौज मनाएंगे,
झूमेंगे तेरे साथ, नाचेंगे तेरे साथ, खाटू आएंगे....
तेरे भजनों पे हम झूमे दुःख भूल जमाने के,
आये मस्ती, साथ दाता, फिर तुझे नचाने में,
हम दास तेरे है श्याम दर गाएंगे,
झूमेंगे तेरे साथ, नाचेंगे तेरे साथ, खाटू आएंगे....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
नया साल आया है आज साथ ही मनाएंगे लिरिक्स Naya Saal Aaya Hai Aaj Saath Hi Mnayenge Lyrics,Khatu Shyam Ji Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।