ना मैं माँगू खेल खिलौना ना मैं लाल फरारी लिरिक्स Na Mangu Main Khel Khilona Lyrics

ना मैं माँगू खेल खिलौना ना मैं लाल फरारी लिरिक्स Na Mangu Main Khel Khilona Lyrics, Khatu Shyam Lyrics





ना मैं माँगू खेल खिलौना,
ना मैं लाल फरारी,
एक बार करवा दे बाबा,
लीले की सवारी,
तेरे संग झूम लू मैं,
ये दुनियां घूम लूँ मैं,
तेरे संग झूम लूँ मैं,
ये दुनियां घूम लूँ मैं।

मैं भी देखूं लीला घोड़ा,
कैसी दौड़ लगाता,
जब कोई प्रेमी याद है करता,
झटपट दौड़ के आता,
रोते हुए चेहरों पे लाता,
ये मुस्कान है प्यारी,
एक बार करवा दे बाबा,
लीलै की सवारी,
तेरे संग झूम लू मैं,
ये दुनियां घूम लूँ मैं,
तेरे संग झूम लूँ मैं,
ये दुनियां घूम लूँ मैं।

माँ कहती है एक दिन तू तो,
मेरे घर आएगा,
रूठ गई जो खुशियां हमसे,
वापस लौटाएगा,
उस दिन से मैं देख रहा हूँ,
बाबा राह तुम्हारी,
एक बार करवा दे बाबा,
लीलै की सवारी,
तेरे संग झूम लू मैं,
ये दुनियां घूम लूँ मैं,
तेरे संग झूम लूँ मैं,
ये दुनियां घूम लूँ मैं।

माँ के हाथ का खीर चूरमा,
जिस दिन तू खाएगा,
सच कहता है ‘रोमी’ बाबा,
भूल नहीं पाएगा,
आना जाना लगा रहेगा,
होगी पक्की यारी,
एक बार करवा दे बाबा,
लीलै की सवारी,
तेरे संग झूम लू मैं,
ये दुनियां घूम लूँ मैं,
तेरे संग झूम लूँ मैं,
ये दुनियां घूम लूँ मैं।

ना मैं माँगू खेल खिलौना,
ना मैं लाल फरारी,
एक बार करवा दे बाबा,
लीले की सवारी,
तेरे संग झूम लू मैं,
ये दुनियां घूम लूँ मैं,
तेरे संग झूम लूँ मैं,
ये दुनियां घूम लूँ मैं।



श्रेणी : खाटु श्याम भजन




ना मैं माँगू खेल खिलौना ना मैं लाल फरारी लिरिक्स Na Mangu Main Khel Khilona Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Sardar Romi








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post