मुझको यकीन है आएगा दिलदार संवारा लिरिक्स हिंदी Mujhko Yakin Hai Aayega Dildar Sawara

मुझको यकीन है आएगा दिलदार संवारा लिरिक्स हिंदी Mujhko Yakin Hai Aayega Dildar Sawara Lyrics




मुझको यकीन है आएगा दिलदार संवारा,
मुझको यकीन है आएगा  मेरा यारसंवारा,
मेरा यार संवारा दिलदार संवारा,
बिगड़ी मेरी बनाएगा मेरा यार संवारा,
मुझको यकीन हैं आएगा मेरा यार संवारा...

जख्मों पे मेरे आकर मरहम लगाएगा,
हर दर्द होगा फिर कम आराम आएगा,
करने करम वो आएगा मेरा यार संवारा,
मुझको यकीन हैं आएगा मेरा यार संवारा....

छट जाए गम के बादल हिम्मत से काम ले,
मुश्किल के वक्त में बस कान्हा का नाम ले,
गम कार बनके आएगा मेरा यार संवारा,
अपना मुझे बनाएगा मेरा यार संवारा,
मुझको यकीन हैं आएगा मेरा यार संवारा.....

मायूस ना हो उसको तेरा ख्याल है,
सब कुछ पता है उसको तेरा जो हाल है,
तुझको गले लगाएगा मेरा यार संवारा,
मुझको यकीन है आएगा मेरा यार संवारा.....

डरता है क्यों रविंदर मन से निकाल डर,
कान्हा के दर पे आकर चरणों में रख दे सर,
आकर तुझे बचाएगा मेरा यार सांवरा,
मुझको यकीन हैं आएगा मेरा यार सावरा...



श्रेणी : कृष्ण भजन




मुझको यकीन है आएगा || Mujhko Yakin Hai Aayega Dildar Sawara || By Sadhvi Purnima Ji

मुझको यकीन है आएगा दिलदार संवारा लिरिक्स हिंदी Mujhko Yakin Hai Aayega Dildar Sawara Lyrics,Krishna Bhajan By Sadhvi Purnima Ji








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post
20% Discount On Hosting Plans