मुझे सांवरे के दर से कुछ ख़ास मिल गया है लिरिक्स Mujhe Sanware Ke Dar Se Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan
मुझे सांवरे के दर से,
कुछ ख़ास मिल गया है,
जो अब तलक ना टूटा श्याम,
जो अब तलक ना टूटा श्याम,
वो विश्वास मिल गया है
मुझे सांवरे के दर से,
कुछ ख़ास मिल गया है।
इसके भरोसे मैं तो,
आगे ही बढ़ता जाता,
हो लाख राहें धुंधली,
पर डर नहीं सताता
ये साथ चल रहा है,
एहसास मिल गया है,
जो अब तलक ना टूटा श्याम,
जो अब तलक ना टूटा, श्याम,
वो विश्वास मिल गया है,
मुझे सांवरे के दर से,
कुछ ख़ास मिल गया है।
जबसे जुड़ा हूँ दर से,
मेरी मौज हो गयी है,
होली दिवाली मेरी,
अब रोज़ हो गई है,
अंधियारे मन को मेरे,
प्रकाश मिल गया है,
जो अब तलक ना टूटा श्याम,
जो अब तलक ना टूटा, श्याम,
वो विश्वास मिल गया है,
मुझे सांवरे के दर से,
कुछ ख़ास मिल गया है।
क्या होगा क्या ना होगा,
जब दिल समझ ना पाया
सोनू भरोसा इसका,
उस वक़्त काम आया,
मुझे हारने ना देगा,
आभास मिल गया है,
जो अब तलक ना टूटा श्याम,
जो अब तलक ना टूटा, श्याम,
वो विश्वास मिल गया है,
मुझे सांवरे के दर से,
कुछ ख़ास मिल गया है।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
मुझे सांवरे के दर से कुछ ख़ास मिल गया है लिरिक्स Mujhe Sanware Ke Dar Se Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer: Tatsha Gupta -9304406581
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।