मुझे भी अपने चरणों में जगह दो साँवरे लिरिक्स हिंदी Mujhe Bhi Apne Charno Me Jagah Do Sanware Lyrics
मुझे भी अपने चरणों में,
जगह दो साँवरे प्रियतम,
दयाकर अपने दामन में,
छिपा लो साँवरे प्रीतम।।
बैरी माया से छलिया मैं,
बड़ा घबरा गया हूँ मैं,
मुझे दो आसरा अब तो,
संभालो साँवरे प्रियतम,
मुझे भी अपने चरणो में,
जगह दो साँवरे प्रियतम,
दयाकर अपने दामन में,
छिपा लो साँवरे प्रीतम।।
मैं काबिल तो नहीं लेकिन,
तुम अपनी मेहरबानी से,
मुझे भी वेग करुणाकर,
संभालो साँवरे प्रियतम,
मुझे भी अपने चरणों में,
जगह दो साँवरे प्रियतम,
दयाकर अपने दामन में,
छिपा लो साँवरे प्रीतम।।
जय राधे राधे राधे गोविन्द,
गोविन्द राधे,
जय राधे राधे राधे गोविन्द,
गोविन्द राधे,
जय राधे राधे राधे गोविन्द,
गोविन्द राधे,
गोपाल राधे,
जय राधे राधे राधे गोविन्द,
गोविन्द राधे,
जय राधे राधे राधे गोविन्द,
गोविन्द राधे।।
श्रेणी : कृष्ण भजन
मुझे भी अपने चरणों में जगह दो साँवरे लिरिक्स हिंदी || Mujhe Bhi Apne Charno Me Jagah Do Sanware Lyrics || Krishna Bhajan || #Krishnalatestbhajan
मुझे भी अपने चरणों में जगह दो साँवरे लिरिक्स हिंदी Mujhe Bhi Apne Charno Me Jagah Do Sanware Lyrics,Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।