मोहन तेरा नाम मैं रटता सुबह शाम लिरिक्स Mohan Tera Naam Mein Ratata Subh Sham Lyrics,Khatu Shyam Bhajan
मोहन तेरा नाम मैं रटता सुबह शाम मैं,
नाम तेरा लेकर शुरू करता हर काम मैं,
तेरी बंदगी मेरी ज़िन्दगी आगाज़ तुम्ही अंजाम मेरा,
मेरी आसो में मेरी साँसों में मुरली वाले बस नाम तेरा,
माथे लगाई मैंने चरणों की धुल है,
काँटों को चुनकर तुमने दिए मुझे फूल हैं,
मोहन तेरा नाम मैं रटता सुबह शाम मैं,
नाम तेरा लेकर शुरू करता हर काम मैं,
राहें आसान हुई मंज़िल भी पास है,
खुशियां ही खुशियां अब तो मन ना उदास है,
मोहन तेरा नाम मैं रटता सुबह शाम मैं,
नाम तेरा लेकर शुरू करता हर काम मैं,
तेरी बंदगी मेरी ज़िन्दगी आगाज़ तुम्ही अंजाम मेरा,
मेरी आसो में मेरी साँसों में मुरली वाले बस नाम तेरा,
जीवन में मेरे अब तो कष्ट ना कलेश है,
तेरे सहारे अब तो फौजी सुरेश है,
कान्हा तेरा नाम मैं रटता सुबह शाम मैं,
नाम तेरा लेकर शुरू करता हर काम मैं,
तेरी बंदगी मेरी ज़िन्दगी आगाज़ तुम्ही अंजाम मेरा,
मेरी आसो में मेरी साँसों में मुरली वाले बस नाम तेरा,
श्रेणी : खाटु श्याम भजन