मेरे मन में बांके बिहारी लिरिक्स Mere Man Mein Banke Bihari Lyrics Krishna Bhajan
मुझे ना स्वर्ग की चिंता,
ना बैकुंठ जाना है,
मुझे ब्रज धाम में रहकर,
श्री राधा नाम गाना है,
मेरे मन में बांके बिहारी ऐसी लगी लगन,
मेरे मन में बांके बिहारी ऐसी लगी लगन,
वास करु मैं वृंदावन में,
छोड़कर जब बंधन,
मेरे मन में बांके बिहारी,
मेरे मन में बांके बिहारी,
साधन दीन हिन हूँ प्यारे,
पापी पापित बड़ा हु,
साधन दीन हिन हूँ प्यारे,
पापी पापित बड़ा हु,
तोड़ के दुनिया के सब रिश्ते,
तेरी शरण पड़ा हूँ प्यारे,
ऐसी कृपा करो अब माधव,
ऐसी कृपा करो अब माधव,
गाऊँ राधा-रमण,
मेरे मन में बांके बिहारी,
मेरे मन में बांके बिहारी,
बची हुई सांसो पर माधव,
तेरा नाम लिखूंगा,
बची हुई सांसो पर माधव,
तेरा नाम लिखूंगा,
कृष्ण नाम रस रस रचना से मैं,
आठो याम चकुंगा,
तेरा नाम है कुंज बिहारी,
है अनमोल रतन,
मेरे मन में बांके बिहारी,
मेरे मन में बांके बिहारी,
चंदन है इस ब्रिज की माटी,
तन पर लिपटा लूंगा,
चंदन है इस ब्रज की माटी,
तन पर लिपटा लूंगा,
ब्रज में रहकर ही भजन करूंगा,
ब्रज में ही मर जाऊंगा प्यारे,
मधुर श्याम सब नेंउना बिसरे,
मधुर श्याम सब नेंउना बिसरे,
प्यारो वृंदावन,
मेरे मन में बांके बिहारी,
मेरे मन में बांके बिहारी,
ऐसी लगी लगन,
वास करु मैं वृंदावन में,
छोड़कर जब बंधन,
मेरे मन में बांके बिहारी,
मेरे मन में बांके बिहारी,
श्रेणी : कृष्ण भजन
मेरे मन में बांके बिहारी - बांके बिहारी जी का सुपरहिट भजन - Banke Bihari Bhajan 2022
मेरे मन में बांके बिहारी लिरिक्स Mere Man Mein Banke Bihari Lyrics Krishna Bhajan by Singer: Madhur Kishore Das
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।