मेरे मन में वस गयो लिरिक्स Mere Man Mein Bas Gayo Lyrics Krishna Bhajan
मेरे, मन में वस गयो, श्याम लला, श्याम लला,
'भाए, कैसे कोई अब, और भला' ll
चाहे, जमाना अब, कुछ भी कहे रे* ll
मैं, श्याम का श्याम, मेरे भए रे* ll
मेरी, अख्खियों में वस गयो, श्याम लला, श्याम लला,
'भाए, कैसे कोई अब, और भला' l
मेरे, मन में वस गयो.............
जब से, लड़े श्याम, सुंदर से नैना* ll
तब से, कहीं बैरी, जीयरा लगे ना* ll
कालो, जादू सो कर गयो, श्याम लला, श्याम लला,
भाए, कैसे कोई अब, और भला,,,
मेरे, मन में वस गयो.............
साँवरी, सुरतिया ने, पागल कियो री* ll
मुरली, निगोड़ी ने, घायल कियो री* ll
अपने, रंग मेी ही रंग गयो, श्याम लला, श्याम लला,
भाए, कैसे कोई अब, और भला,,,
मेरे, मन में वस गयो.............
सौंप, दिया अब, जीवन तोहे* ll
राखो, जेहि विधि, रखना मोहे* ll
तेरे, दर पे पड़ा हूँ अब, श्याम लला, श्याम लला,
भाए, कैसे कोई अब, और भला,,,
मेरे, मन में वस गयो.............
मन में, बस गयो, नंद किशोर* ll
अब, जाना नहीं, कहीं दूसरी ओर* ll
बसा-लो, वृन्दावन में अब, श्याम लला, श्याम लला,
भाए, कैसे कोई अब, और भला,,,
मेरे, मन में वस गयो.............
अर्ज मेरी, मंजूर ये करना* ll
वृन्दावन से कभी, दूर ना करना* ll
करे बिनंती, भगत अब, श्याम लला, श्याम लला,
भाए, कैसे कोई अब, और भला,,,
मेरे, मन में वस गयो.............
श्रेणी : कृष्ण भजन
Mere Man Mai Bas Gayo Shyam Lala || पीसफुल श्री कृष्णा भजन || मेरे मन में बस गयो #DeviChitralekhaji
मेरे मन में वस गयो लिरिक्स Mere Man Mein Bas Gayo Lyrics,Krishna Bhajan by Singer: DeviChitralekhaji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।