मेरे दिल की पतंग में श्याम की डोर तू लगाई देना लिरिक्स Mere Dil Ki Patang Me Shyam Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
मेरे दिल की पतंग में श्याम की डोर तू लगाई देना
कहीं और ना उड़ जाए इसे खाटू धाम उड़ाई देना
मेरें दिल की पतंग में श्याम की डोर तू लगाई देना
बड़े बड़े संकट टल जाते हैं जब साथ हो श्याम हमारा
हर विपदा पर भारी पड़ता श्री श्याम का एक जयकारा
सांवरिया तेरी हो जाए डाल दे अपनी डोर जी
और किसी का ना हो जाए खींच ले अपनी ओर जी
तेरा होगा बड़ा एहसान की मंदिर तक पहुँचाई देना
मेरें दिल की पतंग में श्याम
अपनी अंगुली से तू डोरी रोज हिलाते रहना श्याम
तू अपने दरबार में इसको रोज नचाते रहना श्याम
तुम्हे झुक झुक करे ये प्रणाम की इसको ये सिखाई देना
मेरें दिल की पतंग में श्याम
रखना अपनी नजर में बाबा इधर उधर मुड़ जाए ना
तेरी चौखट छोड़ किसी से पेंच कहीं लड़ जाए ना
ये दुनिया बड़ी बेईमान की दुनिया से बचाई लेना
मेरें दिल की पतंग में श्याम
जब तक है जिंदगानी मेरी पतंग कहीं काट जाए ना
तेरे हाथ से डोर ना छूटे ध्यान तेरा हट जाए ना
इसपे बनवारी लिख दे तेरा नाम ये किरपा तू बरसाई देना
मेरें दिल की पतंग में श्याम
मेरे दिल की पतंग में श्याम की डोर तू लगाई देना
कहीं और ना उड़ जाए इसे खाटू धाम उड़ाई देना
मेरें दिल की पतंग में श्याम की डोर तू लगाई देना
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
मेरे Dil की पतंग में Shyam - Latest Khatu Shyam Bhajan 2017 - Saurabh-Madhukar - Video Song
मेरे दिल की पतंग में श्याम की डोर तू लगाई देना लिरिक्स Mere Dil Ki Patang Me Shyam Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi Bhajan by Saurabh Madhukar Ji Bhajan Lyrics
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।