मेरा दिल नहीं लगता ओ मैया लिरिक्स Mera Dil Nahi Lagta O Maiya Lyrics

मेरा दिल नहीं लगता ओ मैया लिरिक्स Mera Dil Nahi Lagta O Maiya Lyrics, Durga Bhajan





मेरा दिल नहीं लगता ओ मैया, मंदिर में गुजारा कर लेंगे,
दो फूल खिला दो बगिया में, खुशबू से गुजारा कर लेंगे,
मंदिर में गुजारा कर लेंगे........

माना तेरे दर पर भीड़ बड़ी,
माना तेरे दर पर भीड़ बड़ी, चौखट पर गुजारा कर लेंगे,
मंदिर में गुजारा कर लेंगे........

माना तेरी सेवा मुश्किल है,
माना तेरी सेवा मुश्किल है, कीर्तन से गुजारा कर लेंगे,
मंदिर में गुजारा कर लेंगे........

हमें दास बना लो चरणों का,
हमें दास बना लो चरणों का, भक्ति से गुजारा कर लेंगे,
मंदिर में गुजारा कर लेंगे........

माना तेरा चोला लाखों का,
माना तेरा चोला लाखों का, चुनरी से गुजारा कर लेंगे,
मंदिर में गुजारा कर लेंगे........

माना तेरा म्यूजिक महंगा है,
माना तेरा म्यूजिक महंगा है, ढोलक से गुजारा कर लेंगे,
मंदिर में गुजारा कर लेंगे........

माना तेरी हस्ती लाखों की,
माना तेरी हस्ती लाखों की, थोड़े में गुजारा कर लेंगे,
मेरा दिल नहीं लगता ओ मैया मंदिर में गुजारा कर लेंगे.......



श्रेणी : दुर्गा भजन




मेरा दिल नहीं लगता ओ मैया लिरिक्स Mera Dil Nahi Lagta O Maiya Lyrics, Durga Bhajan








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post