मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले लिरिक्स Mai Jaha Bhi Rhu Barsana Mile Lyrics

मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले लिरिक्स Mai Jaha Bhi Rhu Barsana Mile Lyrics,Krishna Bhajan





तेरे रंग में रंगा हर जमाना मिले,
मैं जहाँ भी रहू बरसना मिले,

सारे जग में तेरा तो ही एक नूर है,
मेरा कान्हा भी तुझसे ही मशहूर है,
बद किस्मत है वो तुझसे दूर है,
तेरा नाम का हर मस्ताना मिले,
मैं जहाँ भी रहू बरसना मिले.........

तेरी रहमत के गीत गाने आया हु मैं,
कई गुनाहों की सोगात लाया हु मैं,
मैं तो करुना जगत का सताया हु मैं,
रहमत का इशारा नजरना मिले,
मैं जहाँ भी रहू बरसना मिले..........

तेरी पायल बंसी उनकी बजती रहे,
जोड़ी प्रीतम प्यारे की सजती रही,
तेरे रसिको पे छाई ये मस्ती रहे,
तेरे चरणों की रज में ठिकाना मिले,
मैं जहाँ भी रहू बरसना मिले..........

तेरा बरसना राधे मेरी जान है,
मेरे अरमानो की आन है शान है,
तेरी गलियों में जाकर ये कुर्बान है,
गाऊँ जब भी तेरा अफसाना मिले,
मैं जहाँ भी रहू बरसना मिले.........

खुश रहे तू सदा ये दुआ है मेरी,
बरसना फले ये सदा है मेरी,
तेरे चरणों में रहना साझा है मेरी,
जभी रास्ता दीवाना मिले,
मैं जहाँ भी रहू बरसना मिले..........



श्रेणी : कृष्ण भजन




मैं जहाँ भी रहूँ बरसाना मिले लिरिक्स Mai Jaha Bhi Rhu Barsana Mile Lyrics, Krishna Bhajan by Singer Poonam Yadav Ji








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post