लागी है लगन श्याम तेरे नाम की लिरिक्स हिंदी Laagi Hai Lagan Shyam Tere Naam Ki Lyrics,Krishna Bhajan
लागी है लगन श्याम तेरे नाम की,
श्याम तेरे नाम की कन्हियाँ तेरे नाम की,
एहसास मुझको हो रहा प्यारा,
सांसो की लेहरो में बहे श्याम धारा,
सूरत समाई जब से नैनो में घनश्याम की,
लागी है लगन श्याम तेरे नाम की
अखियां ये दर्शन की रहती है प्यासी,
मुझको बना ले श्याम खाटू निवासी,
आदत सी पड़ गई मुझको अब तो खाटू धाम की,
लागी है लगन श्याम तेरे नाम की
सिर को झुकाये कुंदन चरण तेरे चूमे,
मस्त मलंगा बनके वनवरा घूमे,
रहती न चिंता मुझको अब किसी काम की,
लागी है लगन श्याम तेरे नाम की
श्रेणी : कृष्ण भजन
लागी है लगन श्याम तेरे नाम की | Latest Shyam Bhajan | by राजू बावरा | Laagi Hai Lagan
लागी है लगन श्याम तेरे नाम की लिरिक्स हिंदी Laagi Hai Lagan Shyam Tere Naam Ki Lyrics,Krishna Bhajan by Raju Bawra Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।