कोई श्याम सुन्दर से कहदो यह जाके लिरिक्स,Koi Shyam Sunder Se Kahado Yah Jaake Lyrics,Krishna Bhajan
कोई श्याम सुन्दर से कहदो यह जाके,
भुला क्यों दिया हमें, अपना बना के |
अभी मैंने तुमको निहारा नहीं है,
तुम्हारे सिवा कोई हमारा नहीं है |
चले क्यों गए श्याम दीवाना बना के,
भुला क्यों दिया हमें, अपना बना के ||
अभी मेरी आखों मे आसूँ भारे है,
जखम मेरे दिल के अभी भी हरे हैं |
चले क्यों गए श्याम बंसी बजा के,
भुला क्यों दिया हमें, अपना बना के ||
अगर तुम ना आये तो दिल क्या करेगा ,
तुम्हारे लिए ही तड़पता रहेगा |
निभाना नहीं था तो पहले तो ही कहते,
भुझाते हो क्यों आग दिल मे लगा के ||
श्रेणी : कृष्ण भजन
कोई श्याम सुंदर से #Koi Shyam Sunder Se #Latest Krishna Devotional Song 2016 #Devi Chitralekha Ji
कोई श्याम सुन्दर से कहदो यह जाके लिरिक्स,Koi Shyam Sunder Se Kahado Yah Jaake Lyrics,Krishna Bhajan by Gaurav Krisan Goswami Ji Maharaj
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।