कीर्तन करते करते हमको आधी रात हो गई हिंदी Kirtan Karte Karte Hamko Aadhi Raat Ho Gayi Lyrics

कीर्तन करते करते हमको आधी रात हो गई हिंदी Kirtan Karte Karte Hamko Aadhi Raat Ho Gayi Lyrics





कीर्तन करते करते,
हमको आधी रात हो गई,
रीझे बाबा ना हमारे,
क्या बात हो गई।।

तुमने बुलाया मैं दौड़ा दौड़ा आया,
आके तेरा गुण गाया,
तूने मुझको तो अपना बनाया था,
तुमने घर घर में मुझको नचाया था,
रूठ गए क्यों बाबा मेरे क्या बात हो गई,
किर्तन करते करते,
हमको आधी रात हो गई।।

करके दीवाना बनाओ ना बेगाना,
मुझे मारेगा ताना जमाना,
मेने तुझको निठुर नहीं जाना था,
जीवन साथी में तुझको माना था,
क्यों मन दुखाता है बाबा क्या बात हो गई,
किर्तन करते करते,
हमको आधी रात हो गई।।

सुनो बनवारी उड़ाओ नही हांसी,
देदो चाहे मुझे फाँसी,
नही हांसी उड़ा दुःख पाउँगा,
सच्चे मन से तेरा गुण गाऊंगा,
अरे जी कीकर जोड़कर के वो पास हो गई,
किर्तन करते करते,
हमको आधी रात हो गई।।

कीर्तन करते करते,
हमको आधी रात हो गई,
रीझे बाबा ना हमारे,
क्या बात हो गई।।



श्रेणी : कृष्ण भजन




कीर्तन करते करते हमको || Kirtan Karte Karte Hamko Aadhi Raat Ho Gayi || Krishna Bhajan || Latest Bhajan

कीर्तन करते करते हमको आधी रात हो गई हिंदी Kirtan Karte Karte Hamko Aadhi Raat Ho Gayi Lyrics,Krishna Bhajan by Singer Rajkumar Swami Ji








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post