खाटू श्याम के दीवाने हैं दुनिया वाले लिरिक्स Khatu Shyam Ke Diwane Lyrics

खाटू श्याम के दीवाने हैं दुनिया वाले लिरिक्स Khatu Shyam Ke Diwane Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan





खाटू श्याम के दीवाने,
हैं दुनिया वाले,
शीश दानी के,
खाटू श्याम के दीवाने,
हैं दुनिया वाले,
शीश दानी के।

कलयुग के ये,
बांके बिहारी,
भक्तों पर जिनकी,
बलिहारी,
जीवन अपना कर दो हवाले,
खाटू श्याम के,
खाटू श्याम के दीवाने,
हैं दुनिया वाले,
शीश दानी के।

स्वर्ग सी पावन,
खाटू नगरीय,
रहमत की जहाँ,
छलकी गगरिया,
करुणा दया के,
चमके उजाले,
खाटू श्याम के,
खाटू श्याम के दीवाने,
हैं दुनिया वाले,
शीश दानी के।

बर्बरीक हुए शीश के दानी,
श्री कृष्ण के वरदानी,
मिलते हैं उपचार निराले,
खाटू श्याम के,
खाटूश्याम के दीवाने,
हैं दुनिया वाले,
शीश दानी के।

खाटू जी हारे का सहारा,
सबको निरंजन बाबा ने तारा,
संजो दिल से महिमा गा ले,
खाटू श्याम की,
खाटू श्याम के दीवाने,
हैं दुनिया वाले,
शीश दानी के।

खाटू श्याम के दीवाने,
हैं दुनिया वाले,
शीश दानी के,
खाटू श्याम के दीवाने,
हैं दुनिया वाले,
शीश दानी के।



श्रेणी : खाटु श्याम भजन




खाटू श्याम के दीवाने हैं दुनिया वाले लिरिक्स Khatu Shyam Ke Diwane Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Sanjo Baghel








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post