करो राम का सुमिरन प्रभु राम का सुमिरन लिरिक्स Karo Raam Ka Sumiran Prabhu Raam Ka Sumiran Lyrics,Ram Bhajan
भव के सागर से तुझको वही पार करेगा,
एक राम का नाम ही तेरा बस उद्धार करेगा,
करो राम का सुमिरन प्रभु राम का सुमिरन,
मन राम का सुमिरन प्रभु राम का सुमिरन......
है दो अक्षर का नाम ये पर नाम बड़ा अनमोल,
इन दो अक्षर को अपने मुख से शाम सुबह तू बोल,
सब कष्ट हरेगा तेरे उपकार करेगा,
एक राम का नाम ही तेरा बस उद्धार करेगा,
करो राम का सुमिरन प्रभु राम का सुमिरन.....
जिसने भी किया है सच्चे मन से राम नाम का जाप,
ये राम नाम का जाप मिटाता उसका सब संताप,
अपने जीवन में इसको जो आधार करेगा,
एक राम का नाम ही तेरा बस उद्धार करेगा,
करो राम का सुमिरन प्रभु राम का सुमिरन....
जब तक तन में साँस है करो राम नाम गुणगान,
प्रभु राम का नाम ही तेरा करेगा इस जग में कल्याण,
जीवन में खुशियों की तेरे भंडार भरेगा,
एक राम का नाम ही तेरा बस उद्धार करेगा,
करो राम का सुमिरन प्रभु राम का सुमिरन.....
जाने कितनो को इसने भव से पार उतारा है,
तुझको भी पार लगा देगे ये सब का सहारा है,
तेरे मन की सारी ही ये पुकार सुनेगा,
एक राम का नाम ही तेरा बस उद्धार करेगा,
करो राम का सुमिरन प्रभु राम का सुमिरन.....
श्रेणी : राम भजन
करो राम का सुमिरन प्रभु राम का सुमिरन लिरिक्स Karo Raam Ka Sumiran Prabhu Raam Ka Sumiran Lyrics,Ram Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।