जीते जीते जीते तेरे दम पे जीते लिरिक्स हिंदी Jeete Jeete Tere Dam Par Jeete Tere Dam Pe Jeete Lyrics Hindi Khatu Shyam Ji Bhajan
जब जब बाबा कोई ठोकर खाता है,
रस्ता जब कोई नज़र नहीं आता है,
हार के तेरे दर पर जब वो आता है,
सारी उम्र ये ही गाता है,
हम जीते जीते जीते तेरे दम पे जीते,
जीते की है दुनिया ये साड़ी हारे की ना है दुनिया,
दुलारी हारे का तो बस तू ही सहारा तेरे ही दर पे मिलता किनारा,
देखा ना तेरे जैसा सांवरे,
हम जीते जीते जीते तेरे दम पे जीते,
माँ से किया था तुमने जो वादा उस वाडे को तू हर पल निभाता,
कंकर को मोती तू ही बनाता सेठ बनाकर दुनिया घुमाता,
वाह रे बाबा वाह वाह .......वाह रे वाह,
हम जीते जीते जीते तेरे दम पे जीते,
जबसे किया है हर्ष ने खुद को तेरे हवाले,
तेरे हवाले तबसे ही बाबा उसकी तो नैया तू ही संभाले,
लायक नहीं था मैं तो सांवरे,
हम जीते जीते जीते तेरे दम पे जीते,
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
जीते जीते जीते तेरे दम पे जीते | Jeete Jeete Tere Dam Par Jeete | Shyam Bhajan | by Harsh Vashisht
जीते जीते जीते तेरे दम पे जीते लिरिक्स हिंदी Jeete Jeete Tere Dam Par Jeete Tere Dam Pe Jeete Lyrics Hindi Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer: Harsh Vashisht
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।