जाये बैठे कौशल्या जी की गोद लिरिक्स Jaye Baithe Kaushalya Ji Ki Gaud Mein Lyrics Krishna Bhajan
जाये बैठे कौशल्या जी की गोद,
राम चंद्र दूल्हा बने.....
शीश बरने के सेहरा सोवे,
कान बरने के मोती सोहे,
याकी लड़ियो पे नाच रहे मोर,
राम चंद्र दूल्हा बने,
जाये बैठे कौशल्या जी की गोद,
राम चंद्र दूल्हा बने.....
गले बन्ने के तोडा सोवे,
हाथ बन्ने के कंगन सोवे,
याकी मेहँदी में नाच रहे मोर,
राम चंद्र दूल्हा बने,
जाये बैठे कौशल्या जी की गोद,
राम चंद्र दूल्हा बने.....
अंग बन्ने के जामा सोवे,
पैर बन्ना के जूते सोवे,
याके पटके पे नाच रहे मोर,
राम चंद्र दूल्हा बने,
जाये बैठे कौशल्या जी गोद,
राम चंद्र दूल्हा बने....
संग बन्ने के भाइयो की जोड़ी,
याकी महफ़िल में नाच रहे मोर,
राम चंद्र दूल्हा बने,
जाये बैठे कौशल्या जी गोद,
राम चंद्र दूल्हा बने....
श्रेणी : राम भजन
जाये बैठे कौशल्या जी की गोद लिरिक्स Jaye Baithe Kaushalya Ji Ki Gaud Mein Lyrics,Krishna Bhajan @rambhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।