जन्माष्टमी का है पावन दिनवा लिरिक्स Janmashtami Ka Hai Paawan Dinva Lyrics

जन्माष्टमी का है पावन दिनवा लिरिक्स Janmashtami Ka Hai Paawan Dinva Lyrics,Krishna Bhajan




( आया मंगल महोत्सव जन्मदिन के हो,
आओ सब लोग मनाएं ये जन्मोत्सव हो।
सब भक्तन के मुख पे छाई है खुशियां,
मेरे कान्हा की छवि लुभावन है हो।। )

सारी दुनिया के पालनहारे,
आये धरती पे हम सब के प्यारे।।
नंद यशोदा जी सब कुछ लूटा दीजिये,
हां लुटा दीजिये..
जन्माष्टमी का पावन है दिनवा,
कि सब लोग बधाई दीजिये।।

भाँदव की अष्टमी आधी रतिया में आया कन्हैया।
गोकुल की धरती पे खुशियाँ है छाई जब आया
कन्हैया।।
नंद यशोदा के लाला का दर्शन कीजिए,
हां जी दर्शन कीजिए।।

ग्वाल वाल सब खुशियाँ मनाए ,मंगल गायें ।
सारी दुनिया मस्ती में झूमे धन धाम लुटाए।।
गोपियां भी कान्हा को गोद में लिए
हाँ लाड प्रेम किये।।

कृष्णा ने सबको प्रेम सिखाया, कृपा बरसाया।
फिर भी हम सब समझ ना पाए,घेर ली है माया।।
अपने सौरभ को अब तो बचा लीजिए,
अब शरण लीजिए।।



श्रेणी : कृष्ण भजन




#जन्माष्टमी का पावन है दिनवा सब लोग बधाई दीजिये,Pt.#Saurabh Krishna Shastri, #KRISHNA #BHAJAN ||2021

जन्माष्टमी का है पावन दिनवा लिरिक्स Janmashtami Ka Hai Paawan Dinva Lyrics,Krishna Bhajan by Pt.Saurabh Krishna Shastri








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post