( कुंडली ) जन्म कुंडली देख के बोला लिरिक्स Janam Kundli Dekh Ke Bola Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
जन्म कुंडली देख के बोला,
जन्म कुंडली देख के बोला,
लेख ये कैसा लिख डाला,
जिससे तेरा प्रेम बढ़ेगा,
वो होगा मुरली वाला,
जन्म कुंडली देख के बोला,
लेख ये कैसा लिख डाला,
जिससे तेरा प्रेम बढ़ेगा,
वो होगा मुरली वाला,
भोली भोली सूरत होगी,
और होंगे घुंघराले बाल,
थोड़ा सा वो नटखट होगा,
और होगी मस्तानी चाल,
माखन चोरी की आदत होगी,
माखन चोरी की आदत होगी,
और होगा कोई ग्वाला,
साथ निभाना तेरा उसका,
ये कागज पे लिख ले तू,
नाम हजारों होंगे उसके,
लेकिन कान्हा रख ले तू,
थोड़ी थोड़ी खटपट होगी,
थोड़ी थोड़ी खटपट होगी,
लेकिन होगा दिलवाला,
शायद उसकी मर्जी होगी,
या होगा दीवानापन,
था फिर कोई गलती कर गया,
मुरलीवाला मनमोहन,
वरना बनवारी वो मुझको,
वरना बनवारी वो मुझको,
कभी नहीं मिलने वाला,
जिससे तेरा प्रेम बढ़ेगा,
वो होगा मुरली वाला,
जन्म कुंडली देख के बोला,
जन्म कुंडली देख के बोला,
लेख ये कैसा लिख डाला,
जिससे तेरा प्रेम बढ़ेगा,
वो होगा मुरली वाला,
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
जन्म कुण्डली | Janam Kundli | Harshita Didwania | Latest Shyam Bhajan | 2022 Bhajan @Saawariya
( कुंडली ) जन्म कुंडली देख के बोला लिरिक्स Janam Kundli Dekh Ke Bola Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Harshita Didwania
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।