जब हारे दिल से तू इसे भजन सुनाएगा लिरिक्स Jab Haare Dil Se Tu Bhajan Lyrics

जब हारे दिल से तू इसे भजन सुनाएगा



जब हारे दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा,
तेरी आँखों का आँसू,
कतरा बह जाएगा,
नहीं देर लगाएगा,
लीले चढ़ आएगा,
मेरा बाबा आएगा,
जब हारे दिल से तू,
जब हारे दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा।

ग़र बन जाए श्याम खिवैया,
पार वो आके रहती नैया,
मेरा श्याम कभी अपनी,
नैया ना डूबायेगा,
मेरा बाबा आएगा,
जब हारे दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा।

सारे जग का एक ही द्वारा,
जिसपे लिखा हारे का सहारा,
जो शरण में आएगा,
उसको अपनाएगा,
मेरा बाबा आएगा,
जब हारे दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा।

कोई नहीं है श्याम से बढ़ के,
श्याम बड़े है मेरे घर के,
परिवार ये छोटा सा,
बाबा ही संभालेगा,
मेरा बाबा आएगा,
जब हारे दिल से तू,
इसे भजन सुनायेगा।

जो भी चाहो बोल के देखो,
दिल अपना यहाँ खोल के देखो,
माँगेगा सचिन जितना,
ज्यादा ही पाएगा,
मेरा बाबा आएगा,
जब हारे दिल से तू,
इसे भजन सुनायेगा।



श्रेणी : खाटू श्याम भजन



हारे दिल से भजन सुनाएगा | श्याम जी का भावपूर्ण कर जाने वाला भजन - Abhishek k khirwal - Shyam Bhajan

जब हारे दिल से तू, इसे भजन सुनाएगा, तेरी आँखों का आँसू, कतरा बह जाएगा, नहीं देर लगाएगा, लीले चढ़ आएगा, मेरा बाबा आएगा, jab haare dil se too, ise bhajan sunaega, teree aankhon ka aansoo, katara bah jaega, nahin der lagaega, leele chadh aaega, mera baaba aaega,

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post