हम दीवाने द्वार तुम्हारे आये बाबा श्याम लिरिक्स Hum Diwane Shyam Ke Lyrics

हम दीवाने द्वार तुम्हारे आये बाबा श्याम लिरिक्स Hum Diwane Shyam Ke Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan





जय जय श्री श्याम,
जय जय श्री श्याम,
हम दीवाने द्वार तुम्हारे,
आये बाबा श्याम,
शरण तुम ले लो ना।
हम दीवाने दीवाने,
तेरे दीवाने दीवाने
तेरे दीवाने दीवाने
मेरे श्याम,
हम दीवाने दीवाने,
तेरे दीवाने दीवाने
तेरे दीवाने दीवाने
मेरे श्याम।

हम दीवाने द्वार तुम्हारे,
आये बाबा श्याम,
शरण तुम ले लो ना,
श्याम शरण तुम ले लो ना,
श्याम शरण तुम लेलो ना,
हम दीवाने द्वार तुम्हारे,
आये बाबा श्याम,
शरण तुम ले लो ना।

दुनियाँ की माया में,
व्यर्थ ही समय गंवाया है,
जिसको भी अपना समझा,
उसी से धोखा खाया है,
हार गए जब जग वालों से,
आये तेरे धाम,
शरण तुम ले लो ना...... ,
हम दीवाने द्वार तुम्हारे,
आये बाबा श्याम,
शरण तुम ले लो ना।

घोर ग़मों की रातों में,
होता नहीं गुजारा है,
हमने तो बस यही सुना,
तू हारे का सहारा है,
अपने बाबा हार गए तो,
जाएं कौनसे धाम,
शरण तुम ले लो ना...... ,
हम दीवाने द्वार तुम्हारे,
आये बाबा श्याम,
शरण तुम ले लो ना।

हर ग्यारस पर श्याम प्रभु,
हमको धाम बुला लेना,
दीपू की बस यही अर्जी,
प्रेमी हमें बना लेना,
भानु भी चरणों का भिखारी,
याद करे सुबह शाम,
शरण तुम ले लो ना...... ,
हम दीवाने द्वार तुम्हारे,
आये बाबा श्याम,
शरण तुम ले लो ना।

जय जय श्री श्याम,
जय जय श्री श्याम,
हम दीवाने द्वार तुम्हारे,
आये बाबा श्याम,
शरण तुम ले लो ना।
हम दीवाने दीवाने,
तेरे दीवाने दीवाने
तेरे दीवाने दीवाने
मेरे श्याम,
हम दीवाने दीवाने,
तेरे दीवाने दीवाने
तेरे दीवाने दीवाने
मेरे श्याम।



श्रेणी : खाटु श्याम भजन




हम दीवाने द्वार तुम्हारे आये बाबा श्याम लिरिक्स Hum Diwane Shyam Ke Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Singer - Deepanshu Saini








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post