हिन्दुस्तान तू मेरी जान - Hindustan Tu Meri Jaan

हिन्दुस्तान तू मेरी जान



मिट जायेगें वो मुल्क सारे,
न धरा न आसमां रहेगा,
लेकिन हमेशा जिन्दाबाद,
मेरा हिन्दुस्तान रहेगा।

हिन्दुस्तान तू मेरी जान,
हिन्दुस्तान तु मेरी जान,
जहाँ पार्वती की दया,
शिव शंकर का डमरू,
जहाँ पार्वती की दया,
शिव शंकर का डमरू,
जहाँ कान्हा की मुरली,
जहाँ मीरा के घुंघरू,
उस देश को दुनिया में,
हिन्दुस्तान कहते हैं,
उस देश को दुनिया में,
हिन्दुस्तान कहते है,
मेरे हिन्दुस्तान में,
सारी दुनिया से अच्छे,
इंसान रहते हैं।।
जहाँ पार्वती की दया.......

शेष गणेश महेश की,
यहाँ पूजा होती है,
शेष गणेश महेश की,
यहाँ पूजा होती है,
छवी देवी देवता की,
मन को मोहती है,
पूजा श्री गौ माता की,
देवता भी करते,
शरणो मे हिन्दू सारे,
मस्तक धरते,
जय गौ माता जय गौ माता,
सुख तो सुख है,
दुख को भी हम,
हंस कर सहते हैं,
मेरे हिन्दुस्तान में,
सारी दुनिया से अच्छे,
इंसान रहते हैं।।
जहाँ पार्वती की दया.......

वो झांसी वाली रानी के,
तलवार हाथ में,
वो झांसी वाली रानी के,
तलवार हाथ में,
तात्या तोपें गुरू गोबिंद सिंह,
बच्चे साथ मे,
मंगल पांडे ओर चन्द्रशेखर,
देश के लिए भगत सिंह,
गए जान देकर,
जय शहीदों की जय वीरों की,
जय शहीदों की जय वीरों की,
सुभाषचंद्र जी के चरनो मे,
हम सब कहते हैं,
सुभाष चंद्र जी के चरणों में,
हम सब कहते हैं,
मेरे हिन्दुस्तान में,
सारी दुनिया से अच्छे,
इंसान रहते हैं।।
जहाँ पार्वती की दया.........

आजाद सिंह प्रणाम करे,
मेरे हिन्दुस्तान को,
आजाद सिंह प्रणाम करे,
मेरे हिन्दुस्तान को,
हिन्दू सिख इसाई भाई,
मुस्लमान को,
आजादी के खातिर सबने,
खून बहाया,
उन ही के कर्मो से आज,
तिरंगा लहराया,
जय हिन्दुस्तान तू मेरी जान,
जय हिन्दुस्तान तू मेरी जान,
हम सब मिलकर आज,
जय जय हिन्द कहते हैं,
हम सब मिलकर आज,
जय जय हिन्द कहते हैं,
मेरे हिन्दुस्तान में,
सारी दुनिया से अच्छे,
इंसान रहते हैं।।

जहाँ पार्वती की दया,
शिव शंकर का डमरू,
जहाँ कान्हा की मुरली,
जहाँ मीरा के घुंघरू,
हिन्दुस्तान तू मेरी जान,
हिन्दुस्तान तु मेरी जान............


श्रेणी : देश भक्ति भजन




Hindustan Tu Meri Jaan | Desh Bhakti Song | DURGA JASRAJ

मिट जायेगें वो मुल्क सारे, न धरा न आसमां रहेगा, लेकिन हमेशा जिन्दाबाद, मेरा हिन्दुस्तान रहेगा, हिन्दुस्तान तू मेरी जान, हिन्दुस्तान तु मेरी जान, जहाँ पार्वती की दया, mit jaayegen vo mulk saare, na dhara na aasamaan rahega, lekin hamesha jindaabaad, mera hindustaan rahega, hindustaan too meree jaan, hindustaan tu meree jaan, jahaan paarvatee kee daya,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post