हे लाडली राधे मेरे जीवन में
श्री राधे, श्री राधे,
हे लाडली राधे मेरे जीवन में,
ऐसा भी कोई शुभ दिन आवे,
तेरी याद मे व्याकुल हो जाऊँ इतना,
आंसुओं की यमुना बह जाए।
पल पल छीन छीन प्यारी राधे,
तेरी बाट निहारु में,
इस जीवन की हर श्वास श्वास में,
तुम्हें पुकारूँ मैं,
रहा अब जाए ना,
कहा कुछ जाए ना,
तेरे चरणों की सेवा में,
जीवन मेरा ये कट जाए,
हे लाडली राधे मेरे जीवन में,
ऐसा भी कोई शुभ दिन आवे।
इतना वियोगी बन जाऊं,
सुध बुध खो जाए सारी,
मूर्छित पड़ा रहूँ बृज रज में,
बनकर तेरा दरश भिखारी,
दशा मुझ दिन की,
मंद मतिहीन की,
तभी सुधरेगी की श्री श्यामा,
हाथ सिर पर जो सहरावे,
हे लाडली राधे मेरे जीवन में,
ऐसा भी कोई शुभ दिन आवे।
दे देना जगह नीच चरनन में,
यही कामना जीवन की,
प्रीतम संग प्यारी आओगी,
सुध लेना निर्धन की,
कृपा बरसाओ की
मुझे अपनाओगी
तेरी करुणा भरी दृष्टि को
ये चित्र विचित्र भी ललचावे,
हे लाडली राधे मेरे जीवन में,
ऐसा भी कोई शुभ दिन आवे।
श्री राधे, श्री राधे,
हे लाडली राधे मेरे जीवन में,
ऐसा भी कोई शुभ दिन आवे,
तेरी याद मे व्याकुल हो जाऊँ इतना,
आंसुओं की यमुना बह जाए।
श्रेणी : कृष्ण भजन
Hey Ladli Radhe mere Jivan Main {New Krishna Bhajan} By Chitra Vichitra
श्री राधे, श्री राधे, हे लाडली राधे मेरे जीवन में, ऐसा भी कोई शुभ दिन आवे, तेरी याद मे व्याकुल हो जाऊँ इतना, आंसुओं की यमुना बह जाए, पल पल छीन छीन प्यारी राधे, तेरी बाट निहारु में, इस जीवन की हर श्वास श्वास में, तुम्हें पुकारूँ मैं, shree raadhe, shree raadhe, he laadalee raadhe mere jeevan mein, aisa bhee koee shubh din aave, teree yaad me vyaakul ho jaoon itana, aansuon kee yamuna bah jae, pal pal chheen chheen pyaaree raadhe, teree baat nihaaru mein, is jeevan kee har shvaas shvaas mein, tumhen pukaaroon main,