है सहारा अब मुझे तो लिरिक्स Hai Sahara Aab Mujhe To Lyrics,Ram Bhajan
होके नाचूँ अब दिवाना,
मैं प्रभु श्री राम का,
है सहारा अब मुझे तो,
राम सकल गुणधाम का,
है सहारा अब मुझे तो,
राम सकल गुणधाम का......
कुटिया को पावन कर डाली,
शबरी के घर जायके,
धन्य शबरी को कर डाली,
बैर झूठे खाय के,
अपने घर प्रभु को बुलाया,
नाम जप कर राम का,
है सहारा अब मुझे तो,
राम सकल गुणधाम का.....
तारी जैसे गौतम नारी,
एक ठोकर मार के,
मेरी भी क़िस्मत जगा दो,
एक ठोकर मार के,
एक वर दे दो प्रभु जी,
मुझ को भक्ति दान का,
है सहारा अब मुझे तो,
राम सकल गुणधाम का.......
तुमने लाखों को है तारा,
मुझ पे भी कर दो दया,
मैं हूँ एक बालक छोटा सा,
शरण तुम्हारी आ गया,
शिव के घट में भी जला दो,
एक दीपक ज्ञान का,
है सहारा अब मुझे तो,
राम सकल गुणधाम का......
होके नाचूँ अब दिवाना,
मैं प्रभु श्री राम का,
है सहारा अब मुझे तो,
राम सकल गुणधाम का,
है सहारा अब मुझे तो,
राम सकल गुणधाम का.....
श्रेणी : राम भजन
है सहारा अब मुझे श्री राम का (गायक भजन सम्राट फूल बाबू पांडे)आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी
है सहारा अब मुझे तो लिरिक्स Hai Sahara Aab Mujhe To Lyrics,Ram Bhajan by Singer: Phool Babu Panday
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।