हार को अपनी भूल गया लिरिक्स Haar Ko Apani Bhul Gaya Lyrics

हार को अपनी भूल गया



हार को अपनी भूल गया प्रभु,
जब से तेरा साथ मिला
मेरा दामन थाम लिया,
मुझे सर पे तेरा हाथ मिला,
श्याम श्री श्याम, श्याम श्री श्याम,
श्याम श्री श्याम, जय जय श्याम।

सूना पड़ा था जीवन मेरा,
तूने ही गुलज़ार किया,
तेरे दर से इतना मिला,
मुझे तूने इतना प्यार दिया,
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं है,
जो बिन मतलब के साथ चला,
हार को अपनी भूल गया प्रभु,
जबसे तेरा साथ मिला।

जब जब मैंने याद किया,
तुझे जो माँगा वो पाया है,
मेरे दुःख को हल्का करके,
सर पे हाथ फिराया है,
इस नालायक दीं को दाता,
तुम सा दीनानाथ मिला,
हार को अपनी भूल गया प्रभु,
जबसे तेरा साथ मिला।

मेरे इक इक आंसू को प्रभु,
हीरे सा तूने मोल दिया,
मेरी औकात से बढ़कर तूने,
प्यार में अपने तोल दिया,
हार को अपनी भूल गया प्रभु,
जबसे तेरा साथ मिला।

हार को अपनी भूल गया प्रभु,
जब से तेरा साथ मिला
मेरा दामन थाम लिया,
मुझे सर पे तेरा हाथ मिला,
श्याम शेरी श्याम, श्याम श्री श्याम,
श्याम श्री श्याम, जय जय श्याम।



श्रेणी : कृष्ण भजन



हार को अपनी भूल गया प्रभु जबसे तेरा साथ मिला | Jabse Tera Saath Mila | Shyam Bhajan | Sanjay Pareek

हार को अपनी भूल गया प्रभु, जब से तेरा साथ मिला, मेरा दामन थाम लिया, मुझे सर पे तेरा हाथ मिला, श्याम श्री श्याम, श्याम श्री श्याम, श्याम श्री श्याम, जय जय श्याम, सूना पड़ा था जीवन मेरा, तूने ही गुलज़ार किया, तेरे दर से इतना मिला, मुझे तूने इतना प्यार दिया, haar ko apanee bhool gaya prabhu, jab se tera saath mila, mera daaman thaam liya, mujhe sar pe tera haath mila, shyaam shree shyaam, shyaam shree shyaam, shyaam shree shyaam, jay jay shyaam, soona pada tha jeevan mera, toone hee gulazaar kiya, tere dar se itana mila, mujhe toone itana pyaar diya,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

2 Comments

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

  1. किरपा करके भजन पूरा लिखे। पंकज अग्रवाल लेखक, 9810543400

    ReplyDelete
Previous Post Next Post