ग्यारस, ग्यारस का व्रत में करती लिरिक्स Gyaras Ka Vrat Main Karti Lyrics

ग्यारस का व्रत में करती लिरिक्स Gyaras Ka Vrat Main Karti Lyrics Krishna Bhajan





ग्यारस का व्रत मैं करती,
हरी नाम की माला जपती......

मैंने पहली माला फेरी,
सासुल ने आकर घेरी,
कभी करती ना सेवा मेरी,
हरी नाम की माला जपती......

मैंने दूजी माला फेरी,
बेटे ने आकर घेरी,
कुछ काम धाम नहीं करती,
हरी नाम की माला जपती......

मैंने तीजि माला फेरी,
बहुअल ने आकर घेरी,
ना मेरे लाल खिलाती,
हरी नाम की माला जपती......

मैंने चौथी माला फेरी,
बेटी ने आकर घेरी,
कुछ देन लेन नहीं करती,
हरी नाम की माला जपती......

मैंने पांचवी माला फेरी,
साजन ने आकर घेरी,
कभी पास ना हमरे बैठती,
हरी नाम की माला जपती......



श्रेणी : कृष्ण भजन




ग्यारस का व्रत में करती लिरिक्स Gyaras Ka Vrat Main Karti Lyrics Krishna Bhajan








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post