गोपियों को नाच नचा गयो री लिरिक्स Gopiyon Ko Naach Naacha Gayo Ri Lyrics,Krishna Bhajan
गोपियों को नाच नचा गयो री मेरो वारो सो कन्हैया,
वारो सो कन्हैया मेरो छोटो सो कन्हैया,
वारो सो कन्हैया मेरो छोटो सो कन्हैया,
गोपियों को नाच नचा गयो री.....
बंसी बजाई याने जमुना तट पर,
जमुना तट पर सखी जमुना तट पर,
सखियों के चीर चुराए गयो री मेरो वारो सो कन्हैया,
गोपियों को नाच नचा गयो री.....
बंसी बजाई याने आए मधुबन में,
आय मधुबन में सखी आय मधुबन में,
लूट लूट माखन खाए गयो री मेरो वारो सो कन्हैया,
गोपियों को नाच नचा गयो री.....
बंसी बजाई याने महारास में,
महारास में सखी महारास में,
गोपियों का दिल बहलाए गयो री मेरो वारो सो कन्हैया,
गोपियों को नाच नचा गयो री.....
बंसी बजाई याने कुंज गलिन में,
कुंज गलिन में सखी कुंज गलिन में,
यशोदा को नाच नचाए गयो री मेरो वारो सो कन्हैया,
गोपियों को नाच नचा गयो री.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
गोपियों को नाच नचा गयो री लिरिक्स Gopiyon Ko Naach Naacha Gayo Ri Lyrics,Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।