एक मेरा श्याम अपना सारी दुनिया बेगानी है लिरिक्स Eak Mera Shyam Apna Saari Duniya Begani Hai Lyrics
एक मेरा श्याम अपना सारी दुनिया बेगानी है,
दुनिया वाले क्या जाने ये तो प्रीत पुरानी है....
एक मेरा दिल ही तो था जो श्याम जी ने लूट लिया,
दिल को चुराने की ये तो आदत पुरानी है,
एक मेरा श्याम अपना सारी दुनिया बेगानी है....
कोठे उत्ते काग बोले लोकी केंदे उड़ा देयो,
मैं केंदी रेहन दे ओ चिट्ठी श्याम जी आनी है,
एक मेरा श्याम अपना सारी दुनिया बेगानी है.....
अंखा विच छाई लाली लोकी केहनदे लाज भरा,
मै केंदि कोई गल नी ये तो श्याम की जुदाई है,
एक मेरा श्याम अपना सारी दुनिया बेगानी है....
दिल मेरा होया जख्मी लोकी केंदे वेद बुला,
मै बोली की होया ये तो श्याम की निशानी है,
एक मेरा श्याम अपना सारी दुनिया बेगानी है.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
एक मेरा श्याम अपना सारी दुनिया बेगानी है लिरिक्स Eak Mera Shyam Apna Saari Duniya Begani Hai Lyrics,Krishna Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।