दिल ले लिया है मेरा वो नंद के दुलारे
दिल ले लिया है मेरा वो नंद के दुलारे ।
पनिया भरन गई मैं जमुना नदी किनारे ॥
सर पर मुकुट जड़ा था,
कानो कुंडल पड़ा था,
पनघट निकट खड़ा था,
कर प्रेम के इशारे ।
दिल ले लिया है मेरा वो नंद के दुलारे ॥
गल विच फूल माला,
लोचन परम रसाला,
कटी मेखला विशाला,
तन पीत वसन धारी ।
दिल ले लिया है मेरा वो नंद के दुलारे ॥
बंसी अधर लगाई,
मधुरी धुनी सुनाई,
तन की खबर भुलाई,
घर काज सब विसारे ।
दिल ले लिया है मेरा वो नंद के दुलारे ॥
श्रेणी : कृष्ण भजन
दिल ले लिया है मेरा वो नंद के दुलारे भजन लिरिक्स Dil Le Liya Hai Mera Vo Nand Ke Dulare, Krishna Bhajan
दिल ले लिया है मेरा वो नंद के दुलारे, पनिया भरन गई मैं जमुना नदी किनारे, सर पर मुकुट जड़ा था, कानो कुंडल पड़ा था, पनघट निकट खड़ा था, कर प्रेम के इशारे, दिल ले लिया है मेरा वो नंद के दुलारे, dil le liya hai mera vo nand ke dulaare, paniya bharan gaee main jamuna nadee kinaare, sar par mukut jada tha, kaano kundal pada tha, panaghat nikat khada tha, kar prem ke ishaare, dil le liya hai mera vo nand ke dulaare,