धुला लों पांव राघव जी अगर जो पार जाना है लिरिक्स Dhula Lo Panw Raghav Ji Lyrics Ram Bhajan
धुला लों पांव राघव जी अगर जो पार जाना है,
अगर जो पार जाना है अगर जो पार जाना है,
धूला लो पांव राघव जी.....
पार करते हो सब जग को नाव का तो बहाना है,
तुम्हारे चरणों की धूलि सुना है जादू करती है,
जो छू जाए अगर पत्थर तो सुंदर नारी बनती है,
जो पत्थर नारी बन जाए तो काठ का क्या ठिकाना है,
धूला लो पांव राघव जी....
हमारी नाव ही परिवार का अंतिम सहारा है,
बिना इसके ओ राघव जी कहां मेरा गुजारा है,
ये नैया जिंदगी मेरी ना कोई भी ठिकाना है,
धूला लो पाव राघव जी....
आएंगे मेरे राघवजी मेरे दिल में तमन्ना थी,
करें उद्धार मेरा भी लगन दिल में लगाई थी,
सफल जीवन करूं अपना ना अब कोई बहाना है,
धूला लो पाव राघव जी.....
श्रेणी : राम भजन
धुला लों पांव राघव जी अगर जो पार जाना है लिरिक्स Dhula Lo Panw Raghav Ji Lyrics Ram Bhajan Dhula Lo Paav Raghav Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।