देख लिया गौरा तेरे मायके का हाल लिरिक्स Dekh Liya Gaura Tere Mayke Ka Haal Lyrics,Shiv Bhajan
देख लिया गौरा तेरे मायके का हाल,
तेरा मायका कमाल, तेरा मायका कमाल....
पहली बार भोले गए ससुराल,
टूटी सी खटिया बापे,
फटो हुओ टाट,
तेरा मायका कमाल,
तेरा मायका कमाल,
देख लिया गौरा तेरे मायके का हाल,
तेरा मायका कमाल, तेरा मायका कमाल....
दूजे बार भोले गए ससुराल,
लंबो गिलास बापे,
खट्टी सी छाछ,
तेरा मायका कमाल,
तेरा मायका कमाल,
देख लिया गौरा तेरे मायके का हाल,
तेरा मायका कमाल, तेरा मायका कमाल....
तिजी बार भोले गए ससुराल,
मक्का की रोटी बापे,
सरसों का साग,
तेरा मायका कमाल,
तेरा मायका कमाल,
देख लिया गौरा तेरे मायके का हाल,
तेरा मायका कमाल, तेरा मायका कमाल....
चौथी बार भोले गए ससुराल,
बैठे हैं पास कोई,
कोई पूछे ना हाल,
तेरा मायका कमाल,
तेरा मायका कमाल,
देख लिया गौरा तेरे मायके का हाल,
तेरा मायका कमाल, तेरा मायका कमाल....
पांचवीं बार भोले गए ससुराल,
भोले ने गौरा को बुलाया,
नार लिया घूंघट फुलाए लिया गाल,
तेरा मायका कमाल,
तेरा मायका कमाल,
देख लिया गौरा तेरे मायके का हाल,
तेरा मायका कमाल, तेरा मायका कमाल....
छठवीं बार भोले गए ससुराल,
गौरा ने भोले को देखा,
मांग ली माफी और जोड़ लिए हाथ,
तेरा मायका कमाल,
तेरा मायका कमाल,
देख लिया गौरा तेरे मायके का हाल,
तेरा मायका कमाल, तेरा मायका कमाल....
श्रेणी : शिव भजन
भोले बाबा का एक प्यारा सा मज़ाक गौरा मां से (पूरा अवश्य सुनें)🙏🕉️🌿😀😀
देख लिया गौरा तेरे मायके का हाल लिरिक्स Dekh Liya Gaura Tere Mayke Ka Haal Lyrics,Shiv Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।