दे चरणा च था दातिया लिरिक्स De Charna Ch Tha Daatiya Lyrics

दे चरणा च था दातिया लिरिक्स De Charna Ch Tha Daatiya Lyrics,Gurudev Bhajan





तेरे रज रज दर्शन पावा,
दे चरणा च था दातिया,
तैनु नित नित शीश झुकावा,
दे चरणा च था दातिया॥

भगत प्यारे तेरे मंदिरा ते आके,
दर्शन पांदे तेरे सोणे जी प्यारे,
तैनु दिल अपने च मैं वसावा,
दे चरणा च था दातिया,
तेरे रज रज दर्शन पावा,
दे चरणा च था दातिया॥

हारा वाले नू भोग लगा के,
चरणामृत मैं पीवा चरण ध्वा के,
फुला वाला मैं हार पहनावा,
दे चरणा च था दातिया,
तेरे रज रज दर्शन पावा,
दे चरणा च था दातिया॥

श्रद्धा दे नाले तेरी ज्योत जगाके,
मिश्री ते मेवेया दा भोग लगावा,
तेरे दर दी महिमा नूं गावा,
दे चरणा च था दातिया,
तेरे रज रज दर्शन पावा,
दे चरणा च था दातिया॥



श्रेणी : गुरुदेव भजन




दे चरणा च था दातिया लिरिक्स De Charna Ch Tha Daatiya Lyrics, Gurudev Bhajan Most Popular Bhajan 








Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post