डमरूवाले मैया गौरा तो दीवानी हो गई
प्रेम में दीवानी गौरा रानी हो गई,
ओ डमरु वाले मैया गौरा तो दीवानी हो गई.....
माँ बाबा ने बड़ा समझाया,
काहे जोगी तेरे मन भाया,
भोले तुम्हरे नाम ज़िन्दगी हो गई,
ओ डमरु वाले मैया गौरा तो दीवानी हो गई.....
राज महल मोहे अब ना सुहाए,
मेरे मन को कैलाश ही भाए,
मैं तो भोले बाबा की दासी हो गई,
डमरु वाले मैया गौरा तो दीवानी हो गई.....
ना पहनू मैं शाल दुशाले,
मेरे मन भाए डमरू वाले,
कैसी ये अजब कहानी हो गई,
डमरु वाले मैया गौरा तो दीवानी हो गई.....
भोले संग कैलाश मै जाऊं,
गंगा जल मैं उनको चढ़ाऊ,
दुनिया ये सारी बेगानी हो गई,
डमरु वाले मैया गौरा तो दीवानी हो गई.....
श्रेणी : शिव भजन
शिव पार्वती का मस्त भजन || डमरूवाले मैय्या गौरा तो दीवानी हो गयी|| Damruwale Maiya Gaura To Deewani
प्रेम में दीवानी गौरा रानी हो गई, ओ डमरु वाले मैया गौरा तो दीवानी हो गई, माँ बाबा ने बड़ा समझाया, काहे जोगी तेरे मन भाया, भोले तुम्हरे नाम ज़िन्दगी हो गई, prem mein deevaanee gaura raanee ho gaee, o damaru vaale maiya gaura to deevaanee ho gaee, maan baaba ne bada samajhaaya, kaahe jogee tere man bhaaya, bhole tumhare naam zindagee ho gaee,