डमरू बजाये अंग भस्मे रमाये - Damaru Bajaye Ang Bhasme Ramaye

डमरू बजाये अंग भस्मे रमाये



डमरू बजाए अंग भस्मी रमाये और ध्यान लगाए किसका,
ना जाने वो डमरू वाला न जाने वो डमरू वाला ।
सब देवों में है वो देव निराला....डमरू बजाए...॥

माथे पर चंदा जिसकी जटा में है गंगा,
रहती पार्वती संग में सवारी है बूढ़ा नंदा ।
वो कैलाशी है अविनाशी पहने सर्पों की माला... डमरु बजाए...।।

बाघम्बर धारी शिव भोला त्रिपुरारी,
रहता मस्त सदा जिसकी महिमा है जग में न्यारी,, ।
वो शिवशंकर है प्रलयंकर रहता सदा मतवाला...डमरू बजाये..।।

श्याम मंडल गाए शिव शंभू को ध्याए,
जो भी मांगे पा जाए दर से खाली ना जाए ।
बड़ा है दानी बड़ा है ज्ञानी सारे जग रखवाला...डमरू बजाए ।।




श्रेणी : शिव भजन




डमरू बजाये अंग भस्मे रमाये !! Popular Shiv Bhajan !! Shyam Agarwal || #Sci Monday Special 2022

डमरू बजाए अंग भस्मी रमाये और ध्यान लगाए किसका, ना जाने वो डमरू वाला न जाने वो डमरू वाला, सब देवों में है वो देव निराला, डमरू बजाए, माथे पर चंदा जिसकी जटा में है गंगा, damaroo bajae ang bhasmee ramaaye aur dhyaan lagae kisaka, na jaane vo damaroo vaala na jaane vo damaroo vaala, sab devon mein hai vo dev niraala, damaroo bajae, maathe par chanda jisakee jata mein hai ganga,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post