चरणों में मैं पड़ा हूँ चरणों से ना हटाना लिरिक्स Charno Me Main Pada Hu Charno Se Na Hatana Lyrics Krishna Bhajan
चरणों में मैं पड़ा हूँ, चरणों से ना हटाना,
तुमको भी ये पता है, मैं हूँ तेरा दीवाना,
चरणों में मै पड़ा हूँ, चरणों से ना हटाना....
जबसे से मैं श्याम प्यारे, तेरी शरण में आया,
सोचा नहीं था उससे, बढ़ चढ़ के मैंने पाया,
क्या क्या तू दे रहा है, मुश्किल है ये बताना,
तुमको भी ये पता है, मैं हूँ तेरा दीवाना.....
लायक नहीं था कुछ भी, लायक बना दिया है,
तेरी मेहर ने बाबा, जीना सीखा दिया है,
दर दर भटक रहा था, मुझे मिल गया ठिकाना,
तुमको भी ये पता है, मैं हूँ तेरा दीवाना.....
तेरी दया की दृष्टि, मुझ पर बनाए रखना,
तेरे ही श्याम महिमा, गाती रही ये रसना,
श्वांसो में मेरे हर पल, गूंजे तेरा तराना,
तुमको भी ये पता है, मैं हूँ तेरा दीवाना.....
जमकर के श्याम रस ये, बिन्नू के दिल में भर दे,
भावों की मस्तियों से, मुझे ओत-प्रोत कर दे,
परवाह नहीं है कुछ भी, कहता रहे जमाना,
तुमको भी ये पता है, मैं हूँ तेरा दीवाना....
श्रेणी : कृष्ण भजन
Charan Chakri l Shyam Bhajan New l Anil Latta l Bhajan 2022 l Sci Bhajan
चरणों में मैं पड़ा हूँ चरणों से ना हटाना लिरिक्स Charno Me Main Pada Hu Charno Se Na Hatana Lyrics Krishna Bhajan Sang By Anil Laata Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।
Jai shri shyam
ReplyDelete