बोलो जय मैया सिंह वाहिनी लिरिक्स Bolo Jai Maiya Singh Vahini Lyrics,Durga Bhajan,Mata Rani Bhajan
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी,
बोलो जय मैया सुख दायिनी,
भवनिधि तारक शक्ति,
कष्ट निवारक शक्ति,
महामाया वर दायिनी,
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी,
बोलो जय मैया सुख दायिनी।
ज्योति स्वरुप जग जननी,
तुम ही हो दुःख हरणी,
मैया तुम ही हो दुःख हरणी,
भय संताप की हन ली,
भय संताप की हन ली,
महादेवी सुख करणी,
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी,
बोलो जय मैया सुख दायिनी।
आदी भवानी महादाती,
अष्ट भुजाओंवाली,
मैया अष्ट भुजाओंवाली,
कालीका दानव दलनी,
कालीका दानव दलनी,
तुम ही हो महाकाली,
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी,
बोलो जय मैया सुख दायिनी।
अमर अनंत तेरी लीला,
वास तेरा वास कण कण में,
मैया वास कण कण में,
डंका बजे तेरे नाम का,
डंका बजे तेरे नाम का,
तीनो काल त्रिभुवन में,
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी,
बोलो जय मैया सुख दायिनी।
रवि शशि अनगिन तारे,
जड़े तेरे मुकुट में हैं,
मैया जड़े तेरे मुकुट में है,
शुद्ध चित्त तुम्हे जो आराधे,
शुद्ध चित्त तुम्हे जो आराधे,
वो तेरे निकट में है,
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी,
बोलो जय मैया सुख दायिनी।
ज्ञान की अद्भुत सरिता,
दिव्य कलाओंवाली,
मैया दिव्य कलाओंवाली,
झुकते तुम्हारे चरणों में,
झुकते तुम्हारे चरणों में,
बड़े बड़े बलशाली,
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी,
बोलो जय मैया सुख दायिनी।
श्रद्धा से जो तेरे दर आता.
जो भी तेरे गुण गाता,
मैया जो भी तेरे गुण गाता,
खाली न जाता सवाली,
माँ निर्दोष कला वाली,
झोली वो भर जाता,
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी,
बोलो जय मैया सुख दायिनी।
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी,
बोलो जय मैया सुख दायिनी,
भवनिधि तारक शक्ति,
कष्ट निवारक शक्ति,
महामाया वर दायिनी,
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी,
बोलो जय मैया सुख दायिनी।
यह भी पढ़े :-
▶ इक बार तो मोहन आ जा रे मिलनै क लिए मन तरसै है लिरिक्स Ik Baar To Mohan Aaja Re Lyrics
▶ बाला का लगा दरबार के भक्तो जय जयकार करो लिरिक्स Bala Ka Laga Darbar Lyrics
▶ सांवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे लिरिक्स Sanware Bin Tumhare Ye Jee Na Lage Lyrics
श्रेणी : दुर्गा भजन
Jai Jai Maiya Singh Vahini | Mata Aarti Song | Shiva | Mata Ki Bhajan Song | Ambe Mata Bhajan
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी लिरिक्स Bolo Jai Maiya Singh Vahini Lyrics, Mata Rani Bhajan, Durga Bhajan by Singer: Shiva
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।