भोले का जयकारा तू लगा के देख ले -शिव भजन Bhole Ka Jaikara Tu laga Ke Dekh le Lyrics,Shiv Bhajan
भोले का जयकारा तू लगा के देख ले,
बन जाए सारे काम तू भी आके देख ले...
हाथो में डमरू जटाओं मे गंगा,
तन पे विभूति और माथे पे चंदा,
नैनो में इस रूप को बसा के देख ले,
बन जाए सारे काम तू भी आके देख ले,
भोले का जयकारा तू लगा के देख ले....
मेरे भोले बाबा की लीला है न्यारी,
कहते है लोग इन्हें त्रिपुरारी,
एक बार महिमा तू भी गा के देख ले,
बन जाए सारे काम तू भी आके देख ले,
भोले का जयकारा तू लगा के देख ले....
सावन का महीना चलो भोले के द्वारे,
कांधे पे कावड और भोले के जय जय कारे,
एक बार कावड तू भी ठा के देख ले,
बन जाए सारे काम तू भी आके देख ले,
भोले का जयकारा तू लगा के देख ले....
श्रेणी : शिव भजन
New Shiv Song 2022 | भोले का जयकारा तू लगा के देख ले | शिव भजन | Bhole Ka Jaikara Tu laga Ke Dekh le
भोले का जयकारा तू लगा के देख ले -शिव भजन Bhole Ka Jaikara Tu laga Ke Dekh le Lyrics,Shiv Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।